Monday, May 25, 2020

Quote - Success :

"Success is the ability to go from one failure to another with no loss of enthusiasm." 
- Sir Winston Churchill

Tuesday, May 12, 2020

शुभकामना : डॉ ० पंकज यादव

मंजिल आ तुम्हारे कदम चूम ले
हर कदम ये मौसम बसन्ती रहे ।
धूप में भी दुआओं का साया मिले
जिंदगी प्यार से यूं महकती रहे ।।
- डॉ ० पंकज यादव, छिबरामऊ कन्नौज (उत्तर प्रदेश)
(2007 में, पंकज भैया ने मुझे IAS प्रिलिम्स की अरिहन्त भूगोल देते हुए उस पर लिखा था)

Quote : Don't Judge

“Don’t judge each day by the harvest you reap, but by the seeds you plant."

Sunday, May 10, 2020

Happy Mother's Day:

दुनिया की हर माँ को समर्पित मेरी यह कविता - Soul of Soul :
मेरे जीवन की पहली स्वरचित कविता माँ पर थी जो मैंने अपनी माँ को खोने से कुछ माह पहले सन 2006 में लिखी थी । उस वक़्त मुझे यह भी नही पता था कि जिस विषय पर मेरी पहली लेखनी जा रही है वो अध्याय मेरे जीवन से हमेशा के लिए खत्म होने जा रहा है ।
माँ, आज आपको गये चौदह वर्ष बीत गये लेकिन मेरा वनवास समाप्त नही हुआ, धीरे धीरे आपकी कुछ यादें धुंधली जरूर होती गयीं पर आपके जाने के बाद न जाने कितनी माताओं में मैंने आपको पा लिया ।
एक बार मेरे एक दोस्त की माँ ने मुझसे कहा था मैं जानती हूं मैं तुमसे मातृवत बहुत प्रेम करती हूं पर फिर भी मुझे पूरा विस्वास है कि कोई भी माँ तुम्हे मुझसे कम प्रेम नही करती होगी, तुमने अपनी माँ को खोने के बाद हजारों माताओं का प्रेम और स्नेह दोनों पा लिया ।



Saturday, May 9, 2020

महाराणा प्रताप जयंती :

सूरज के तेज जैसा चमके जिसका भाल,
लालों में लाल भारत माता का लाल ।
जिसने तुमको जानकर, धर्म अपना मानकर,
कर दिया बलिदान जीवन मातृभूमि के नाम पर
वो हैं....
शूरवीर महाराणा प्रताप
महाराणा प्रताप ।।
महाराणा जयन्ती की शुभकामनाएं ।
- अजय

Friday, May 1, 2020

सफलता :

"जीवन में सफल वे नहीं होते जिनके रास्ते में बाधाएं नहीं आतीं बल्कि वे होते हैं जो कितनी भी बाधाओं के बावजूद अपना रास्ता नहीं बदलते ।"
- शशांक मिश्रा, IAS
(5th Rank in IAS, 2007)
DM, Ujjain, Madhya Pradesh.
Resi - Meerut, Uttar Pradesh.