Saturday, December 12, 2020

Beauty :

"The most beautiful things in life are those that are pure and untouched"
- Written upon the wrapper of Pears soap

Sunday, December 6, 2020

Thursday, December 3, 2020

कर्म :

मनुष्य के कर्म कई जन्मों तक उसका पीछा करते हैं ।
(आनंद भवन के पास एक दीवार पर लिखा था)
- अजय

Thursday, November 19, 2020

Saturday, November 14, 2020

शुभ दीपावली :

आपसे मिली प्रेरणा और आपसे मिला आशीर्वाद मेरे अंधकारयुक्त जीवन के लिए एक प्रकाश है जो मेरे मन के तिमिर को मिटा देता है ।
प्रकाश पर्व पर आपको हमारी तरफ से ढेर सारी सादर शुभकामनाएं ।

शुभ दीपावली
- अजय

Sunday, October 25, 2020

महानवमी एवं विजयदशमी के पावन पर्व की शुभकामनाएं :

दूसरों की जय से पहले खुद पे जय करूं...

महानवमी एवं विजयदशमी के पावन पर्व पर आपसे आशीर्वाद की इस कामना के साथ आपको सादर शुभकामनाएं ।
- अजय

Saturday, October 3, 2020

Poem: एक खत (2006) - Dr. Ajita Tripathi Awasthi

एक खत (2006) by Dr. Ajita Tripathi Awasthi, Principal, Nehru College Chhibramau Kannauj, Uttar Pradesh.

Sunday, September 20, 2020

समय की पर्याप्तता :

"कभी कभी जब हमारे पास किसी काम को करने के लिए पर्याप्त समय होता तो किसी काम को करने के लिए वह बहुत कम पड़ जाता क्यूँकि समय की पर्याप्तता में हम काम को शुरू ही नही कर पाते ।"
- अजय

Saturday, September 5, 2020

Happy Teachers' Day :

प्रथम वन्दना गुरु को
दूजी आदि गणेश ।
तीजे माते शारदे
कण्ठ करो प्रवेश,
माते, कण्ठ करो प्रवेश ।।

अपने जीवन के समस्त आश्रम के सभी पूर्व और वर्तमान गुरुओं को कोटि कोटि सादर नमन ।
- अजय

Most Reverenced sir,
You are like a candle which burns itself for the others for the wandering people like me. Thanks for motivating me at the each moments of life.
Happy Teacher's Day.
- Ajay


Monday, August 17, 2020

अटल जी पसंदीदा पंक्ति : क्या हार में क्या जीत में

जीवन महासंग्राम है
तिल-तिल मिटूँगा पर दया की भीख मैं लूँगा नहीं।
वरदान माँगूँगा नहीं।।

स्‍मृति सुखद प्रहरों के लिए
अपने खंडहरों के लिए
यह जान लो मैं विश्‍व की संपत्ति चाहूँगा नहीं।
वरदान माँगूँगा नहीं।।

क्‍या हार में क्‍या जीत में
किंचित नहीं भयभीत मैं
संधर्ष पथ पर जो मिले यह भी सही वह भी सही।
वरदान माँगूँगा नहीं।।

लघुता न अब मेरी छुओ
तुम हो महान बने रहो
अपने हृदय की वेदना मैं व्‍यर्थ त्‍यागूँगा नहीं।
वरदान माँगूँगा नहीं।।

चाहे हृदय को ताप दो
चाहे मुझे अभिशाप दो
कुछ भी करो कर्तव्‍य पथ से किंतु भागूँगा नहीं।
वरदान माँगूँगा नहीं।।

- शिवमंगल सिंह ‘सुमन’

(पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी इन पंक्तियों को प्रायः गुनगुनाते थे)

Sunday, August 16, 2020

Saturday, August 8, 2020

सबब जिंदगी का :

सबब वो किताबों में था ही नही,
सबब जो जिंदगी से मिला ।।
- याद नही

Sunday, August 2, 2020

Last motivation :

- Er. Suprabhash Saxena,
Director, Subhash Academy, Suprabhash Academy & JSITM, Chhibramau Kannauj, Uttar Pradesh, Bharat.

Thursday, July 30, 2020

मकड़जाल :

एक मकड़ी जब जाल बुनती है, तो उसमें छोटे कीट-पतंगे तो फंस जाते हैं, लेकिन बड़े कीड़े जब जाल में उलझते हैं, तो न सिर्फ छिटककर अलग हो जाते हैं, बल्कि जाल में भी सुराख छोड़ जाते हैं ।

Thursday, July 23, 2020

Deep Condolence to Dr. Shiv Sagar Ojha sir :

Deep Condolence to

Dr. Shiv Sagar Ojha sir 
Professor & previous Head
Dept. Of Geography
University of Allahabad
(Central University and India's 4th oldest University).
He has given lots of IAS & PCS officers in last few decades. He served Geography with great motivational talks always.
He was honoured with prestigious international Silver Creator Award by YouTube last year (2019) for his great digital lectures on YouTube. He has 2.39 Lakhs Subscribers and 10 Million 50 K + Viewers for his lectures on YouTube only in two years. We deeply Condolence on his sad demise. May God rest his soul in peace.
- Ajay Tiwari

Wednesday, July 8, 2020

तुम पास नही :

मुझे जब भी तुम्हारी जरूरत सबसे ज्यादा महसूस हुयी, खुद को हमेशा अकेला पाया ।
- अजय

Sunday, July 5, 2020

गुरुपूर्णिमा की शुभकामनाएं :

अखंड-मंडलाकारं व्याप्तम येन चराचरम तत्पदं दर्शितं येन तस्मै श्री गुरवे नमः ।

गुरुपूर्णिमा के पावन पर्व पर उन सभी को शत शत नमन जिन्होंने कभी न कभी मेरे जीवन निर्माण में अपना प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष योगदान दिया ।
- अजय

Saturday, June 27, 2020

अनुभव यादव की एक सीख

पापा कहते हैं -
"कम बोलने वाले में एक गुण ज्यादा होता है ।"
- अनुभव यादव
छिबरामऊ कन्नौज, उत्तर प्रदेश
(अनुभव तुम्हारी ये बात मुझे हमेशा याद रहती है - अजय)

Sunday, June 14, 2020

To Dr. Meenakshi Mishra

स्मृतिशेष आदरणीय डॉ० मीनाक्षी दीदी (छिबरामऊ) आपके सानिध्य को सादर नमन, आपको हमेशा याद करता हूं ।

Saturday, June 13, 2020

Quote - Success :

"Success is the ability to go from one failure to another with no loss of enthusiasm." 
- Sir Winston Churchill

धर्म :

"अगर वर्तमान का धर्म अतीत की जंजीर में जकड़ा हुआ हो तो भविष्य का सृजन करने के लिए अधर्म को भी अपनाना जरूरी है ।"
- महाभारत
(भीष्म बध के लिए किए गये छल के संदर्भ में)

Monday, May 25, 2020

Quote - Success :

"Success is the ability to go from one failure to another with no loss of enthusiasm." 
- Sir Winston Churchill

Tuesday, May 12, 2020

शुभकामना : डॉ ० पंकज यादव

मंजिल आ तुम्हारे कदम चूम ले
हर कदम ये मौसम बसन्ती रहे ।
धूप में भी दुआओं का साया मिले
जिंदगी प्यार से यूं महकती रहे ।।
- डॉ ० पंकज यादव, छिबरामऊ कन्नौज (उत्तर प्रदेश)
(2007 में, पंकज भैया ने मुझे IAS प्रिलिम्स की अरिहन्त भूगोल देते हुए उस पर लिखा था)

Quote : Don't Judge

“Don’t judge each day by the harvest you reap, but by the seeds you plant."

Sunday, May 10, 2020

Happy Mother's Day:

दुनिया की हर माँ को समर्पित मेरी यह कविता - Soul of Soul :
मेरे जीवन की पहली स्वरचित कविता माँ पर थी जो मैंने अपनी माँ को खोने से कुछ माह पहले सन 2006 में लिखी थी । उस वक़्त मुझे यह भी नही पता था कि जिस विषय पर मेरी पहली लेखनी जा रही है वो अध्याय मेरे जीवन से हमेशा के लिए खत्म होने जा रहा है ।
माँ, आज आपको गये चौदह वर्ष बीत गये लेकिन मेरा वनवास समाप्त नही हुआ, धीरे धीरे आपकी कुछ यादें धुंधली जरूर होती गयीं पर आपके जाने के बाद न जाने कितनी माताओं में मैंने आपको पा लिया ।
एक बार मेरे एक दोस्त की माँ ने मुझसे कहा था मैं जानती हूं मैं तुमसे मातृवत बहुत प्रेम करती हूं पर फिर भी मुझे पूरा विस्वास है कि कोई भी माँ तुम्हे मुझसे कम प्रेम नही करती होगी, तुमने अपनी माँ को खोने के बाद हजारों माताओं का प्रेम और स्नेह दोनों पा लिया ।



Saturday, May 9, 2020

महाराणा प्रताप जयंती :

सूरज के तेज जैसा चमके जिसका भाल,
लालों में लाल भारत माता का लाल ।
जिसने तुमको जानकर, धर्म अपना मानकर,
कर दिया बलिदान जीवन मातृभूमि के नाम पर
वो हैं....
शूरवीर महाराणा प्रताप
महाराणा प्रताप ।।
महाराणा जयन्ती की शुभकामनाएं ।
- अजय

Friday, May 1, 2020

सफलता :

"जीवन में सफल वे नहीं होते जिनके रास्ते में बाधाएं नहीं आतीं बल्कि वे होते हैं जो कितनी भी बाधाओं के बावजूद अपना रास्ता नहीं बदलते ।"
- शशांक मिश्रा, IAS
(5th Rank in IAS, 2007)
DM, Ujjain, Madhya Pradesh.
Resi - Meerut, Uttar Pradesh.

Sunday, April 26, 2020

लक्ष्य :

"अगर आपका लक्ष्य स्पष्ट हो, तो उस तक पहुंचने का रास्ता आप ढूंढ ही लेते हैं।"
- निशांत जैन
(सिविल सर्विसेज, टॉपर)

Friday, April 24, 2020

परशुराम जन्मोत्सव :

भगवान विष्णु के 6वें अवतार भगवान परशुराम जी का पृथ्वी पर अवतरण वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की अक्षय तृतीया की पावन तिथि को हुआ था । परशुराम जी की उपस्थिति की कथाएं सतयुग से लेकर त्रेता और द्वापर युग तक मिलती हैं ।

Sunday, April 19, 2020

Quote - Stupid things of young age :

"If you don't do stupid things while you are young, you'll have nothing to laugh about when you're young."
- Albert Einstein

Saturday, April 18, 2020

माता :

"राजपत्नी गुरोः पत्नी मित्र पत्नी तथैव च ।

पत्नी माता स्वमाता च पञ्चैता मातरः स्मृता ।।"

- आचार्य चाणक्य

Friday, April 10, 2020

सुप्रभाष जयन्ती :

दिलों को जीतने वाले, आदरणीय सर (इंजी. सुप्रभाष सक्सेना सर, डायरेक्टर - सुभाष अकादमी, सुप्रभाष अकादमी, जे. एस. इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट) की जयंती पर उन सभी को विनम्र प्रमाण जिनके दिलों में आज भी वो हैं ।

मैं शुरूआत से हि उन्हें अपना गुरु मानता था जब सुभाष अकादमी में 2006 में जियोग्राफी पढ़ाने गया था ।
हम बच्चों को पढ़ाते थे वो हमे (for me he was better Geographer than me) भूगोल और भूगोल के अलावां मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा ।
वो मेरे लिए हमेशा से एक रोल मॉडल थे । आज तक मैं ऐसे किसी व्यक्ति से नही मिला जो हर फील्ड में अपनी इतनी गहरी पकड़ रखता हो ।
उन्होंने 2007 की मेरी एक डायरी में लिखा था -
प्रयाश में निरंतरता बनी रहे तो कुछ भी संभव है । - सुप्रभाष
छिबरामऊ की याद उनके बिना अधूरी सी लगती है ।
उनकी जयंती पर, उनके सानिध्य में बिताये गये मार्गदर्शक छड़ों को कोटि कोटि नमन ।
आपके विचारों का विद्यार्थी
- अजय

Quote - Duty :

"जब काम याद रहेगा काम होता रहेगा और भूलने पर काम अपने आप रुक जायेगा ।"
- अजय

Quote - Irritation :

 "A person who irritates you always is the one who loves you very much but fails to express it"
- Ajay

Thursday, April 9, 2020

Quote - All powers is within you :

"All the powers in the universe are already ours. It is we who have put our hands before our eyes and cry that it is dark."
- Swami Vivekanand

Quote - Believe :

"I can believe anything, provided that it is quite incredible."
- Oscar Wilde
(The Picture of Dorian Gray, 1891)

Quote - Attractive Age :

"Thirty-five is a very attractive age. London society is full of women of the very highest birth who have, of their own free choice, remained thirty-five for years."
- Oscar Wilde
The Importance of Being Earnest, Act 3

Wednesday, April 8, 2020

Quote - Mistakes :

"Experience is the name everyone gives to their mistakes."
- Oscar Wilde
(Lady Windermere's Fan, 1892, Act III)

Quote - Life :

"One's real life is often the life that one does not lead."
- Oscar Wilde

Quote - Agreement

"Whenever people agree with me I always feel I must be wrong."
- Oscar Wilde

Quote - Aim of life :

 "The aim of life is self-development. To realize one's nature perfectly - that is what each of us is here for."
- Oscar Wilde

Quote - Copy paste :

"Most people are other people. Their thoughts are someone elses opinions, their lives a mimicry, their passions a quotation."
- Oscar Wilde

Quote - Truth :

"If you want to tell people the truth, make them laugh, otherwise they'll kill you."
- Oscar Wilde

Quote - Love :

"A man can be happy with any woman as long as he does not love her."
- Oscar Wilde

Tuesday, April 7, 2020

श्री हनुमान जन्मोत्सव :

अतुलितबलधामं हेमशैलाभदेहं
दनुजवनकृशानुं ज्ञानिनामग्रगण्यम् ।
सकलगुणनिधानं वानराणामधीशं
रघुपतिप्रियभक्तं वातात्मजं नमामि ।।

Quote - You :

" The only person that can save you... is you."

Quote - Hardwork :

"Don’t judge each day by the harvest you reap, but by the seeds you plant."

Quote - Fool :

"It is better to keep your mouth closed and let people think you are a fool than to open it and remove all doubt"
- Mark Twain

Monday, April 6, 2020

Quote - Truth :

"If you tell the truth you don't have to remember anything."
- Mark Twain

Quote - Education :

"I have never let my schooling interfere with my education."
- Mark Twain

Quote - Duty :

"Do something every day that you don't want to do; this is the golden rule for acquiring the habit of doing your duty without pain."
- Mark Twain

Quote - Success :

"It is possible to fail in many ways...while to succeed is possible only in one way."
- Nichomachean Ethics, by Aristotle

Quote - Success :

"A minute's success pays the failure of years."
-  Robert Browning

Quote - Success :


"Aim for success, not perfection. Never give up your right to be wrong, because then you will lose the ability to learn new things and move forward with your life."
- Dr. David M. Burns

Quote - Success :

"Success is the ability to go from one failure to another with no loss of enthusiasm."
- Sir Winston Churchill

Sunday, April 5, 2020

कोरोना के खिलाफ दीप प्रज्ज्वलन :

ॐ द्यौ: शान्तिरन्तरिक्षँ शान्ति:,
पृथ्वी शान्तिराप: शान्तिरोषधय: शान्ति:।
वनस्पतय: शान्तिर्विश्वे देवा: शान्तिर्ब्रह्म शान्ति:,
सर्वँ शान्ति:, शान्तिरेव शान्ति:, सा मा शान्तिरेधि॥
ॐ शान्ति: शान्ति: शान्ति:॥

हिन्दी रूपांतरण:
शान्ति: कीजिये, प्रभु त्रिभुवन में, जल में, थल में और गगन में,
अन्तरिक्ष में, अग्नि पवन में, औषधि, वनस्पति, वन, उपवन में,
सकल विश्व में अवचेतन में!
शान्ति राष्ट्र-निर्माण सृजन, नगर, ग्राम और भवन में
जीवमात्र के तन, मन और जगत के हो कण कण में,
ॐ शान्ति: शान्ति: शान्ति:॥

Thursday, April 2, 2020

रामनवमी की शुभकामनाएं :

भगवान विष्णु के सातवें अवतार, भारत की संस्कृति के प्रतीक पुरूष, मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी के जन्मोत्सव रामनवमी की सादर शुभकामनाएं ।
- अजय

Tuesday, March 31, 2020

अवकाश प्राप्ति शुभकामना :

उस महान व्यक्तित्व की सेवा को शत शत नमन जिसने अपने जीवन का हर दिन दूसरों के जीवन को सवांरने में लगा दिया ।
- अजय