माँ क्या है ?
दुनिया की हर माँ को समर्पित वर्ष 2010 की मेरी यह कविता (Sweet Lake in Dead Deserts) जिसमे मैंने यह कल्पना करने की कोशिश की है कि माँ क्या है और अन्तिम पंक्तियों तक इतना ही सोच पाता हूं कि माँ तुम सिर्फ माँ हो, तुम मेरे जीवन की पहली आवाज हो ।
माँ, आज आपको गये 15 वर्ष बीत गये (22-23 अप्रैल 2006) लेकिन आज भी आप बहुत याद आती हैं । आपके जाने के बाद मुझे न जाने कितनी माताओं का स्नेह मिला, हर माँ के स्नेह और वात्सलय का मैं जीवन पर्यन्त ऋणी रहूंगा ।
- अजय
No comments:
Post a Comment