"किसी व्यक्ति का अंतिम मापदंड यह नहीं है कि वह आराम और सुविधा के क्षणों में कहां खड़ा है, बल्कि यह है कि वह चुनौती और विवाद के समय कहां खड़ा है।"
Thursday, November 20, 2025
The ultimate measure of a man :
"The ultimate measure of a man is not where he stands in moments of comfort and convenience, but where he stands at times of challenge and controversy”
Saturday, November 15, 2025
Don't promise when :
"Don't promise when you're happy. Don't reply when you're angry. Don't decide when you're sad."
Friday, November 14, 2025
गलत तो गलत है, चाहे सब लोग वही :
"गलत तो गलत है, चाहे सब लोग वही कर रहे हों,
सही तो सही है, चाहे उसे कोई भी न कर रहा हो ।"
Wednesday, November 12, 2025
Comfort Zone:
"Life begins at the end of your comfort Zone"
Monday, November 10, 2025
If you don’t like to read :
"If you don’t like to read, you haven’t found the right book."
- J.K. Rowling
Saturday, November 1, 2025
यकीनन पृथ्वी स्त्री ही है... (कविता) :
1-
आसान कहाँ
किसी सूरज के प्रेम में
पृथ्वी हो जाना
ना चुम्बन, ना आलिंगन
ना धड़कनों पर कान धर
सांसों का प्रेम गीत सुन पाना
बस दूर से निहारना
और घूमते रहना
निरंतर
मिलन की प्रतीक्षा लिए
उसी दुखों भरे
विरह पथ पर
2-
यकीनन पृथ्वी स्त्री ही है
जो घूमती है उम्रभर
किसी के प्रेम में पड़कर
उसके घर, परिवार
बच्चों को संभालती
चकरघिन्नी बनी
समेट लेती है अपनी दुनिया
अपना सारा वजूद
बस उस एक के इर्दगिर्द
3-
स्त्री अगर किसी से प्रेम करती है
तो कभी
उसका साथ नहीं छोड़ती
फिर भले ही उसे
लाख तपिश क्यों न सहनी पड़े
झुलस ही क्यों ना जाए
सूरज के प्रेम में पड़ी
पृथ्वी की तरह
4-
पृथ्वी गोल है
बिलकुल सपाट
बहुत कठोर!
यह भ्रम है
कोरा भ्रम
कभी ध्यान से देखना उसकी गहरी आंखों में
मिल जाएंगी तुम्हें
पलकों के नीचे जमी नमकीन झीलें
प्रेम से छूना उसकी सपाट काया को
अनगिनत खरोंचों से भरी उसकी देह
तुम्हारा अंगुली के पोरों को
लहूलुहान कर देगी
धीरे से खोलना उसके मन की गिरहों को
बहुत रीती और पिघली हुई मिलेगी भीतर से
बिलकुल एक स्त्री की तरह
5-
जब दोनों हाथों से
लूटी खसौटी जाओ
दबा दी जाओ
अनगिनत जिम्मेदारियों के तले
तुम्हारे किए को उपकार नहीं
अधिकार समझा जाने लगे
तब हे स्त्री
डोल जाया करो ना!
तुम भी
अपनी धुरी से
पृथ्वी की तरह॥
6-
कोरी कल्पना
और किस्से कहानी
से अधिक कुछ भी नहीं
ये सारी बातें
की पृथ्वी
टिकी है
गाय के सींग पर
शेषनाग के फन,
सूर्य की शक्ति
या फिर
लटकी है अंतरिक्ष के बीचों बीच
गुरुत्वाकर्षण के बल पर
सच तो यह है
की अपनी करुणा, प्रेम
सृजन और जुनून
के बल पर
स्त्रियाँ लादे
घूम रही हैं
पृथ्वी का बोझा
अपनी पीठ पर
युगों युगों से
7-
स्त्री देखती है
नींद में ख्वाब
ख्वाब में घर के काम
दूध वाले, सब्जी वाले का हिसाब
बच्चों का होमवर्क
खोजती हैं पति का रूमाल, मोजा, टाई
दोहराती है सास ससुर के रूटीन हेल्थ चेकअप की डेट
इसी बीच
झांक आती है पल भर को
मायके का आंगन
निरंतर घूमती रहती है एक औरत
अपने कर्तव्य पथ पर
क्योंकि जानती हैं वो
पृथ्वी के रुक जाने का अर्थ
सम्पूर्ण सृष्टि का रुक जाना है।
~ चित्रा पंवार
Thursday, October 30, 2025
किसी का माथा चूमते वक़्त :
मैं उदास इसलिए नहीं रहा कि मुझे प्रेम नहीं मिला मैं उदास इसलिए रहा कि मैंने जिसको भी दिया प्रेम लगा कम ही दिया किसी का माथा चूमते वक़्त लगा कि उसके होंठों को चूमना छूट गया किसी के होंठ चूमते वक़्त लगा शायद घड़ी भर और वक़्त मिलता तो, चूम लेता उसकी आंखें, सोख लेता उसका दुःख जो उसके आँखों के नीचे जमा बैठा था। किसी से जब सब कुछ कहा लगा कि चुप्प रहकर साथ चलना छूट गया किसी के साथ घण्टों चुप्प बैठा तो उसके कांधे पर सिर रख 'मैं तुम्हारे गहन प्रेम में हूँ' कहना छूट गया। इस तरह हर बार प्रेम करते वक़्त कुछ न कुछ छूटता रहा और हर बार उसके दूर चले जाने पर लगता रहा जितना भी किया प्रेम, कम ही तो किया जिसे भी दिया प्रेम, कम ही तो दिया।
Saturday, October 18, 2025
Everything will be okay in the end :
"Everything will be okay in the end. If it’s not okay, it’s not the end."
"अंत में सब ठीक हो जाएगा। अगर सब ठीक नहीं हुआ, तो यह अंत नहीं है।"
Thursday, September 25, 2025
आपका जन्म लेना ही प्रारब्ध है :
"आपका जन्म लेना ही प्रारब्ध है, पुरुषार्थ तो बाद की बात है।"
प्रारब्ध कर्म का वह भाग है, जिसका फल वर्तमान जीवन में भोगना तय है। यह पिछले जन्मों के संचित कर्मों (संस्कारों) का वह अंश है, जो वर्तमान अवतार में हमारे जन्म, आयु और जीवन के अनुभवों को प्रभावित करता है। सरल शब्दों में, प्रारब्ध हमारा भाग्य या वह सब कुछ है जो घटित होना निश्चित है।
Sunday, September 14, 2025
The one who masters the self :
"The one who masters the self, masters the universe."
"जो स्वयं पर नियंत्रण कर लेता है, वह ब्रह्मांड पर भी नियंत्रण कर लेता है।"
Saturday, September 13, 2025
पितरों की स्मृति मे (तर्पण कालम, दैनिक जागरण, प्रयागराज) :
पितरों की याद मे
(तर्पण कालम, दैनिक जागरण, प्रयागराज) :
मेरे लिए यह एक बड़े गर्व की बात है कि मैं एक ऐसे गांव से ताल्लुक रखता हूं जिसके हर घर में कोई न कोई सरकारी शिक्षक है या रहा है ।
मेरा जन्म अपने ननिहाल अयोध्या (कोरांव) प्रयागराज में हुआ था इसलिए मेरा लगाव इस मिट्टी से अत्यंत गहरा है और मेरे जीवन पर इस मिट्टी की अमिट छाप रही है ।
मेरे नाना पंडित श्री शंकर प्रसाद शुक्ल छढ़गड़ा शासकीय माध्यमिक विद्यालय में प्राचार्य थे जिनका जीवन हमेशा लोक हित में समर्पित रहा, उनका जीवन एक चलती फिरती गीता था, वह जिधर चलते थे लोग उनका अनुकरण करते थे ।
मुझे याद है सैकड़ो बुजुर्गों की बैंक पासबुक हमेशा उनकी अलमारी में पड़ी रहती थी और वह सबके खाते में हर महीने कुछ न कुछ पैसे अपनी ओर से हमेशा डालते रहते थे । अपने बचपन में मैंने कई ऐसे लोगों को देखा था जिनका कोई न था या जिनका अपने परिवार पर भरोसा नहीं रहता था तो वह मेरे नाना जी से कहते थे कि यह सारे पैसे आप अपने खाते में ले लीजिए पर वह कहते थे कि मुझे इसकी जरूरत नहीं मैं एक गवर्नमेंट अध्यापक हूं और मेरा एक ही बेटा है (श्री चन्द्र प्रकाश शुक्ल, प्रवक्ता एवम उप प्राचार्य गोस्वामी तुलसी दास कृषक इण्टर कॉलेज कोरांव) भगवान ने मुझे बहुत दिया है आप इसे अपने स्वास्थ्य पर खर्च कीजिए या फिर मंदिर में लगा दीजिए ।
मुझे याद है मेरे बचपन के दिनों में 1990 के दशक में उन्होंने अयोध्या में इलाहाबाद बैंक एवं प्रकाश इंटरमीडिएट कॉलेज के लिए भवन निर्माण करा कर क्षेत्र एवं समाज के लिए एक ऐसा दीप प्रज्वलित किया जो आज भी हजारों लोगों को रोशनी दे रहा है ।
मुझे याद है जब मैं बहुत छोटा था तब वह मुझे आग से जली राख पर हिंदी, अंग्रेजी एवं गणित से परिचय कराया करते थे, मेरे सबसे प्रारंभिक शिक्षक वही थे ।
पितृपक्ष के इस अवसर पर मै अपने नाना - नानी, मम्मी तथा गांव के अन्य सभी बुजुर्गों एवं पूर्वजों को याद कर उन्हें प्रणाम करता हूं जिनका स्नेह एवं वात्सल्य मुझे अपने बचपन में मिला, जिनकी शिक्षाओं से मेरी वर्तमान संरचना का आज निर्माण हुआ...
धन्यवाद पत्रकार भाई श्री रमेश जी मेरे विचारों को दैनिक जागरण मे स्थान देने के लिए...
~ डॉ० अजय तिवारी
If it is not :
"If it's not a clear yes, then it's a clear no."
"यदि यह स्पष्ट रूप से हाँ नहीं है, तो यह स्पष्ट रूप से नहीं है।"
If it is not :
"If it's not a clear yes, then it's a clear no."
"यदि यह स्पष्ट रूप से हाँ नहीं है, तो यह स्पष्ट रूप से नहीं है।"
Friday, September 12, 2025
समय की बलि :
"ब्रह्मांड केवल उसी की ओर झुकता है जिसने अपने सपनों के लिए अपने समय की बलि दी हो ।"
"The universe bends only towards those who have sacrificed their time for their dreams."
Saturday, September 6, 2025
जिस युद्ध को लड़ना होता है :
"जिस युद्ध को लड़ना होता है उसकी चर्चा ना करना युद्ध का पहला नियम है।"
"The first rule of war is not to discuss the war that has to be fought."
Saturday, August 2, 2025
क्रोध करके वो सब मत गंवाइए :
क्रोध करके वो सब मत गंवाइए, जो आपने शांत रह कर कमाया है।
"Don't get angry and lose all that you have earned by staying calm."
Monday, July 21, 2025
मनसा चिन्तितं कार्यं वाचा नैव प्रकाशयेत्।
"मनसा चिन्तितं कार्यं वाचा नैव प्रकाशयेत्।
मन्त्रेण रक्षयेद् गूढं कार्य चापि नियोजयेत् ॥"
- आचार्य चाणक्य
(मन में सोचे हुए कार्य को वचनों से प्रकाशित नहीं करना चाहिए अर्थात किसी को बताना नहीं चाहिए । मन्त्र के समान गुप्त रखकर उसे नियोजित करना चाहिए )
Saturday, June 7, 2025
No matter how strong of a person you are :
"No matter how strong of a person you are, there’s always someone who can make you weak."
Wednesday, May 28, 2025
A person who truly loves you :
"A person who truly loves you will never let you go or give up on you, no matter how hard the situation is."
"जो व्यक्ति आपसे सच्चा प्यार करता है, वह आपको कभी जाने नहीं देगा या आपका साथ कभी नहीं छोड़ेगा, चाहे परिस्थिति कितनी भी कठिन क्यों न हो।"
Monday, May 26, 2025
Storms of life:
"Not all storms come to disrupt your life. Some come to clear your path."
"सभी तूफान आपके जीवन को अस्त-व्यस्त करने के लिए नहीं आते हैं। कुछ आपके रास्ते को साफ करने के लिए आते हैं।"
Sunday, May 25, 2025
Haters are like crickets :
"Haters are like crickets. You can't see them but you can hear them, and when you walk by them they are quiet."
- Israel Houghton
A lesson for life :
"When you fully trust someone without any doubt, you finally get one of two results: a person for life or a lesson for life."
Originality & Criticism :
"The price of originality is criticism. The value of originality is priceless."
"मौलिकता की कीमत आलोचना है ।
मौलिकता का मूल्य अमूल्य है।"
Saturday, May 24, 2025
A lesson for life :
"When you fully trust someone without any doubt, you finally get one of two results: a person for life or a lesson for life."
Tuesday, May 20, 2025
Attitude:
"People will always notice the change in your attitude toward them but they will never notice it's their behavior that made you change."
Saturday, May 17, 2025
A person with good taste values :
"A person with good taste values expensive things - love, time, health and loyalty."
Friday, May 16, 2025
Advice :
"Usually, the people with the best advice are the ones with the most problems."
Time :
"Respect people who find time in their schedule to see you. Love people who never look at their schedule when you need them."
The past remains the past :
"The past remains the past. We can learn from it, but we cannot change it."
- George R.R. Martin
The difference between infatuation and love :
"The difference between infatuation and love is that the first is when you find somebody absolutely perfect, whereas love is realizing that they aren't but it doesn’t matter."
"मोह और प्रेम में अंतर यह है कि पहला तब होता है जब आप किसी को पूर्णतः परिपूर्ण पाते हैं, जबकि प्रेम तब होता है जब आपको यह एहसास होता है कि वह परिपूर्ण नहीं है, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।"
Success is :
"Success is getting what you want. Happiness is wanting what you get."
– W. P. Kinsella
I love you means :
"I love you means that I accept you for the person that you are, and that I do not wish to change you into someone else."
There’s a lesson hidden :
"There’s a lesson hidden in everything. You just have to find it."
Tuesday, May 13, 2025
People buy time :
“Rich people buy time. Poor people buy stuff.
Ambitious people buy skills. Lazy people buy distractions.”
- Vala Afshar, USA
“अमीर लोग समय खरीदते हैं। गरीब लोग सामान खरीदते हैं। महत्वाकांक्षी लोग कौशल खरीदते हैं। आलसी लोग ध्यान भटकाने वाली चीजें खरीदते हैं।”
Friday, May 9, 2025
ग़ुस्सा क्यों आया :
ग़ुस्सा क्यों आया, उसकी चिंता कम करो ,
ग़ुस्से से नुकसान कितना हुआ, उसकी चिंता अधिक करो ।
- रजत शर्मा
Tuesday, May 6, 2025
Friday, May 2, 2025
समय मुफ्त में मिलता है :
समय मुफ्त में मिलता है, पर सबसे कीमती है ।
आप समय के मालिक नहीं है,
पर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
आप समय को रख नहीं सकते,
पर खर्च कर सकते हैं...
- रजत शर्मा
Saturday, April 19, 2025
अनुशासन :
"अनुशासन कठिन जरूर लगता है, पर आदत बन जाए तो सफलता की गारंटी देता है।"
Thursday, April 17, 2025
There is nothing wrong :
"There is nothing wrong with changing a plan when the situation has changed."
Confidence :
"Confidence is not, 'they will like me.' Confidence is, 'I'll be fine even if they don't."
Thursday, March 27, 2025
If you only read the books that everyone else is reading :
"If you only read the books that everyone else is reading, you can only think what everyone else is thinking."
- Haruki Murakami
Thursday, March 20, 2025
Never lie to someone who :
"Never lie to someone who trusts you, and never trust someone who lies to you."
Sunday, March 16, 2025
You never really know the true value of a moment :
"You never really know the true value of a moment, until it becomes a memory."
Monday, March 10, 2025
Do you ever feel bad about :
Do you ever feel bad about not feeling bad about something you should feel bad about?
क्या आपको कभी किसी ऐसी चीज के बारे में बुरा महसूस न करने का बुरा लगता है जिसके बारे में आपको बुरा महसूस करना चाहिए?
सफलता की लड़ाई :
"सफलता की लड़ाई अकेले ही लड़नी पड़ती है, सैलाब उमड़ता है जीत जाने के बाद।"
Saturday, March 8, 2025
A good relationship is with someone :
"A good relationship is with someone who knows all your insecurities and imperfections but still loves you for who you are."
"एक अच्छा रिश्ता किसी ऐसे व्यक्ति के साथ होता है जो आपकी सभी असुरक्षाओं और खामियों को जानता हो लेकिन फिर भी आपको वैसे ही प्यार करता हो जैसे आप हैं।"
Tuesday, March 4, 2025
If you don’t love yourself :
"If you don’t love yourself, you’ll always be chasing people who don’t love you, either."
"यदि आप स्वयं से प्रेम नहीं करते, तो आप सदैव ऐसे लोगों के पीछे भागते रहेंगे जो आपसे प्रेम नहीं करते।"
Thursday, February 27, 2025
The smarter you become :
"The smarter you become, the less you speak."
Being happy doesn’t mean :
"Being happy doesn’t mean that everything is perfect. It means you’ve decided to look beyond the imperfections."
Friday, February 14, 2025
Everything will be okay in the end :
"Everything will be okay in the end. If it’s not okay, it’s not the end."
"अंत में सब ठीक हो जाएगा...
अगर सब ठीक नहीं हुआ तो यह अंत नहीं है।"
Sometimes you just need to distance yourself from people :
"Sometimes you just need to distance yourself from people. If they care, they'll notice. If they don't, you know where you stand with them."
Subscribe to:
Comments (Atom)